Monday, October 4, 2010

पता चलता है

हिचकियों से एक बात का पता चलता है,

कि कोई हमे याद तो करता है,

बात न करे तो क्या हुआ,

कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे बरबाद तो करता

हैज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,

हर बात समझाने के लिए नही होती,

याद तो अक्सर आती है आप की,

लकिन हर याद जताने के लिए नही होती......

Regards
M.K.Pandey

Monday, June 1, 2009

क्या करते

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम ख़ुद को न जलाते तो और क्या करते,
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले,
चाहत वो नही जो जान देती है,
चाहत वो नही जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं,
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
खयालो में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके

Regards
Alok raj
जायेका-ऐ-शायरी
चख लिया जायेका-ऐ-शायरी जब से, लफ्जों में तरन्नुम सी आ गई है,
अर्ज़-ऐ-जुबां-ऐ-इश्क मचल ही जाती है ,जब भी तेरे चेहरे की तबस्सुम याद आती है ,
ये शायरी लिखना उनका काम नही जिनके दिल आँखों में बसा करते है ,
शायरी तो वो शक्स लिखते है जो शराब से नही,कलम से नशा करते है
जवाब तेरी शायरी का देंगे हम शायरी में,
नाम तेरा लिख बैठे हैं अपने दिल की दिअरी में ,
वो मुझको छोर गए तो मुझे यकीन आया ,
कोई भी शख्स ज़रूरी नही किसी के लिए,
सवाल ये है कि उसने कभी नही पुछा कि आप सोचते कैसे हैं

Regards
Alok raj

Wednesday, April 29, 2009

"फूलो को तोहफा हम देंगे "

फिर बेवफा को दोस्त बना बैठे, उसकी सादगी से फरेब खा बैठे
पथरों से है अपना रिश्ता पुराना, फिर भी शीशे का घर बना बैठा .
उनको हमसे मुहब्बत होने तो दो, फूलों को तोहफा हम देंगे.
ख्वाब आँखों में कोई संजोने तो दो, फूलो को तोहफा हम देंगे
है दिल मैं तमन्ना ये बाकि अभी, के हमपे कभी वो करंगे करम.
इन साँसों पे है बस इख्तियार उनका, बस उसकी ही खातिर हम लेते हैं दम.
उनकी नज़ारे इनायत होने तो दो, फूलो को तोहफा हम देंगे.
नाज़ है हमको महबूब पे अपने, कोई भी जंहा में उस जैसा नही है.
होठो से पिला कर जो मदहोश कर दे, आंखों में उसकी वो मयकशी है.
जवान मोहब्बत का दरफ्त होने तो दो, फूलो को तोहफा हम देंगे।

Regards
Alok Raj

Sunday, April 19, 2009

ठिकाना ढूंढ लेती

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है ,

बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है ,

जिद किए बैठी है चकनाचूर करने को,

मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है,

न चिडि़या की कमाई है न कारोबार है कोई,

वो केवल हौसले से आबोदाना ढूंढ लेती है,

समझ पाई न दुनिया मस्लहत मंसूर को अब तक,

जो सूली पर भी हंसना मुस्कुराना ढूंढ लेती है,

उठाती है जो खतरा हर कदम पर डूब जाने का,

वही कोशिश समन्दर में खजाना ढूंढ लेती है,

जूनून मंजिल के राहों में बचाता है भटकने से,

मेरी दीवानगी अपना ठिकाना ढूंढ लेती......

Regards

Alok Raj


Friday, April 17, 2009

दोस्त तुम ही हो

Kabhi kabhi in ankho main nami se hoti hai,
Kabhi kabhi in honto pe hansi si hoti hai,
Ae dost woh tumhi ho jisse meri zindgi, zindgi si hoti hai.
Mann me apke har baat rahegi,
Basti chhoti hai magar aabaad rahegi,
Chahe hum bhulade zamane ko,
Magar aapki ye pyari si dosti hamesha yaad rahegi.

Regards
Alok Raj
( DIWANA )

Tuesday, April 14, 2009


क्या है दोस्ती
Kia khabar tum ko dosti kia hai,

Ye roshni bhi hai andhera bhi hai,

Khwahishon say bhara jazeera bhi hai,

Bohat anmol ik heera bhi hai,

Dosti ik haseen khwab bhi hai,

Pass say dekho tou sarab bhi hai,

Dukh milnay pe ye azab bhi hai,

Aur ye piyar ka jawaz bhi hai,

Dosti yoon tou maya jaal bhi hai,

Ik haqeeqat bhi hai khayal bhi hai,

Kabhi furqat kabhi vissal bhi hai,

Kabhi zameen kabhi falak bhi hai,

Dosti jhoot bhi hai such bhi hai,

Dil main reh jaiay tou kassuk bhi hai,

Kabhi ye haar kabhi jeet bhi hai,

Dosti saaz bhi sangeet bhi hai,

Sheir bhi nazam bhi geet bhi hai,

Wafa kia hai wafa bhi dosti hai,

Dil say nikli dua bhi dosti hai,

Bus itna samajh lay tou,

Piyar ki inteha bhi dosti hai,
Regards
Alok Raj
(Diwana)